Poem On Friendship - Dosti
![]() |
Poem On Friendship - Dosti |
Motivational Poem in Hindi
Friendship - Dosti
हमारी Life मे कई Relation होते है कुछ रिश्ते blood यानि खून के यानि हमरे जन्म के साथ जुड़े होते है तो कुछ रिश्ते हमारे आस-पास के लोगों से सामाजिक रीति से जुडते है उनमे से ही एक Relation होता है दोस्ती का friendship का ....!!
हमारे कई Friends बनते है Mostly pear group मे...!! हमारी Friendship वेसे तो जहा ज्यादा समान विचारों का जुड़ाव होता है वही good friendship बनती है, वैसे किसी से भी इंसानियत के तौर पे Friendship हो सकती है हर एक Friendship diffrent होती है,कोई just Friends, कोई Best Friends या कोई Childhood Friends होते है, School, college, Buisness, Corporat, Social, Religious कई तरह से हमारे Friends बनते है
दोस्ती के बारे मे ये कविता आपको सब कुछ बता देगी। आपको आपके बेस्ट फ्रेंड की याद दिला देगी...। कही किसी वजह आप अपने दोस्त से दूर हो तो भी कोई बात नहीं... दोस्तों,ये लिंक शेयर कर उनसे अपनी दोस्ती की गहराई बाट देना...।
Friendship - Dosti, दोस्ती
हर मौसम मे खिल-खिलाती है दोस्ती,
गिला हो या शिकवा मान जाती है दोस्ती.!
दिल के हर कोने को जानती है दोस्ती... ,
आँसू की बूँदो मे भिगोती है दोस्ती.....!
मस्ती की ये मुस्कान लाती है दोस्ती ... ,
तनहाई मे महेफिल सजाती है दोस्ती ....!
अनकही बात ये समझ जाती है दोस्ती ... ,
हर मुसीबत मे साथ निभाती है दोस्ती..!
सूरज की उज्वल किरणें होती है दोस्ती... ,
चांद की शुभ्र शीतलता देती है दोस्ती....!
प्यार की परीभाषा समझाती है दोस्ती ... ,
जीवनकी अनमोल संपत्ति होती है दोस्ती..!
हर किसीको मिले ऐसी लाजवाब दोस्ती .. ,
"रब नजर आए वहाँ जहाँ होती है दोस्ती..!
... Thank you friends
No comments:
Post a Comment
Dear readers,you can write here your valuable comments, share your ideas, suggestions, Thanks.