Motivational Poem for success
“खुशी को ढूंढने की जरूरत नहीं है.. !!”
Smile-please...!!
अक्सर हम खुशी को इधर-उधर ढूंढते रहते है , पर हकीकत मे हमारे तकदीर की खुशी हमारे पास आती ही है ! मतलब सही समय आने पर हमारे हिस्से की हर वो खुशी हमे मिल जाती है, जिसे हम अक्सर खोजते रहते है ! इसलिए जीवन मे patiens को अपनाने की जरूरत रहती है !
Motivational Poem for success
“खुशी को ढूंढने की जरूरत नहीं है.. !!”
Smile-please...!!
जब देखा, बिन मां बाप के बच्चों को सड़क पर घूमते..,
तब लगा अच्छी है मेरी खुशकिस्मत जिंदगी...!
जब देखा, भूख से तड़पती दो दिन के बच्चे की मां को..,
तब लगा अच्छी है मेरी खुशकिस्मत जिंदगी...!
जब देखा पत्नी के ग़म में डूबे पती को तडपते..,
तब लगा अच्छी है मेरी खुशकिस्मत जिंदगी...!
जब देखा विधवा का ठप्पा लगे हुए यौवनवती सुंदरी को
तब लगा अच्छी है मेरी खुशकिस्मत जिंदगी...!
साँस के ताने , पती का घूत्कार और मार देखा..,
तब लगा अच्छी है मेरी खुशकिस्मत जिंदगी...!
पेट की आग बूझाने यौवन को निलाम होते देखा..,
तब लगा अच्छी है मेरी खुशकिस्मत जिंदगी...!
सूनी गोद देखी, किलकारी यों के लिए तड़प देखी..,
तब लगा अच्छी है मेरी खुशकिस्मत जिंदगी...!
जब देखा अफसर की औकाद को मेज पर पौंछा लगाते
तब लगा अच्छी है मेरी खुशकिस्मत जिंदगी...!
"जो हे बस वहीं खुशी है दोस्तों... ,
खुशी को ढूंढने की जरूरत नहीं है ...!!
आपकी खुशी आपके पास जरूर आएगी ...!!!
So live always happy in any Situation..!!
- Thanks, Friends
Nice
ReplyDelete