Motivational Shayari in Hindi
Motivational, Shayari/Quotes,
Welcome Friends in Hindi Motivational, Shayari Quotes. You get here Good Morning, Motivational Shayari & quotes, Sad life quotes Shayari. For Whatsapp status, For Facebook, Instagram, Pinterest, etc.life के common problems को lightly लेते हुए अपना precious जीवन खुशहाल जीना चाहिए..! खुशियाँ कई बार हमारे आसपास होती है और हम उसे कही और खोजते है..! problems हमारे जीवन का एक part (हिस्सा) होती है, समस्याओं से भागने के बजाय उनका मुकाबला कर ही जीवन मे आगे बढ़ते रहना चाहिए! पर इसके लिए हमें सतत Motivation की जरुरत होती है, कुछ बेहतरीन शायरी के माध्यम से हम इसी Motivation को फैलाने का प्रयास करते है! life के common problems को lightly लेते हुए आप सभी अपना खुशहाल और precious जीवन जिए, यही मेरी आप सभी को meenajain.com की माध्यम से शुभकामना...! - Thank you
कुछ नहीं हवाओं में, पता है..!
फिर भी वफांए जताए...!
उम्मीदों के छूटने पर भी,
क्या जीवन से हार जाए...??
इतनी भी सस्ती नहीं ये कहानी,
उतनी भी सस्ती नहीं ये जिंदगानी...!!
meenajain.com
आपकी हंसी से जिसकी हंसी हो,
आपकी खुशी से जिसकी खुशी हो,
आपके गम में उनका नाम होना,
फिर आपको खिलखिलाके हंसाना,
केवल ये सब मां करती है,
जी हां mom.....!!
meenajain.com
आज भी समय ही बलवान है,
और कर्म ही केवल विजेता है,
अच्छे कर्म का फल अच्छा,
बूरे कर्म का फल सदैव बुरा...!!
meenajain.com
बराबर याद रहते है,
मुसीबत में साथ छोडनेवाले,
मुसीबत में साथ निभानेवाले...!!
meenajain.com
दुःखद हो फैसलै,
फिर भी लेने पड़ते हैं,
दो गज पीछे हट के ही,
छलांग लगाई जाती है...!!
meenajain.com
घौंसला चार दिन का है,
ईक दिन पंछी उड़ना तय है,
काहे का गम काहे की खुशी,
सांसे भी तो अपनी कहां है..!!
meenajain.com
हौंसला ना हो तो कभी,
तूफानों से टकराना नहीं,
डूब जाने का डर हो तो,
समंदर में पैर रखना नहीं...!!
meenajain.com
जीवन के कई रंग,
मृत्यु तक ही जीवन,
ना काहे का गम,
ना काहे की खुशी,
समभाव से हो सफर,
आखिर में सब ही खत्म...!
meenajain.com
ख्याल रहे सेहत का,
हवाएं कातिल बह रही है..,
समय बदलेगा ये तय है,
ज़ख्मों का फ़साना बाकी रहेगा..!
meenajain.com
तूम चलते जाओ रास्तों पर,
मंजिलें अपने आप मिलेगी,
सफलता की फ़िक्र ना कर,
वो काम तो रब कर देगा..!!
meenajain.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें