latest

Friday, July 2, 2021

MSW Notes In Hindi 1

MSW Notes In Hindi -1

Master of Social work  

Social work notes-1
Social work definition & concept


Social work definition & concept MSW1 

     नमस्कार दोस्तों, समाजकार्य को हिन्दी भाषा मे अनुवादित कर भारत के ज्यादा से ज्यादा BSW, MSW, SET-NET अभ्यर्थी इसका फ्री में  लाभ उठा सके यही इस Blog writing का उद्देश्य  है ...! तथा Social Service को Social Work के Skill & Tool के साथ करने में  ये Blog समाज सेवीओं की  मदत करेगा !

  • What do you mean by MSW?
  • MSW मतलब क्या ??
  • इस notes से हम  ये समज सकेंगे की msw क्या होता है ?? 
  • Master of socialwork में socialwork को इस notes द्वारा समज सकेंगे 
  • Social work definition & concept को हम detail मे समजते है

समाजकार्य परिभाषा और संकल्पना /
(Social work definition  & concept):-MSW

      समाजकार्य शब्द किसी के लिए नया नहीं है पर समाजकार्य को लोग Generally Social Service समाजसेवा से जोड़ देते है, परंतु समाज कार्य और समाज सेवा ये दोनों Concepts भिन्न है ! समाजसेवा मे Voluntary तर्ज पर सेवा दी जाती है जिसके लिए कोई training  या Skill  की जरूरत नहीं होती ! ये स्वेछासे की जाती है परंतु सोशल वर्क के तहत जो Work  होता है वो Client के Problems को उजागर करने से लेके उसका निवारण करने मे  Client को सक्षम बनाने तक की सारी "Process" Social Worker हैन्डल करता  है ! समाज के भिन्न भिन्न स्तर मे एसे  Social  work की जरूरत होती है ! 
       हमारे भारत वर्ष में सदियों से समाजसेवा, समाजकार्य होता आया है। एक समृद्ध समाज की यह निशानी भी है की यहां दुर्बल, असहाय, पीछडे, वंछित, पिडीत, निर्धन आदि जनोंके उत्थान हेतू लगातार कार्य होते रहे हो।भारतवर्ष में विक्रमादित्य काल हो या महावीर, गौतम बुद्ध का काल हो, समाजसेवा समाज का एक परम कर्तव्य रहा है। भारत में जैसे समाजसेवा और कार्य हजारों वर्षों से चला आ रहा था वहीं इंग्लैंड, अमेरिका में चैरिटी ओर्गनाईजेशन के तौर पर समाजकार्य को व्यावसयिक स्वरुप प्राप्त हुआ। भारत में 1936 में समाजकार्य के शिक्षण एवं प्रशिक्षण हेतु मुम्बई में सर दोराबजी टाटा ग्रेजुएट स्कूल आफ सोशल वर्क की स्थापना की गई।


MSW Definition

समाजकार्य परिभाषा /Definition:- 

        "Social work is a professional service, based on scientific knowledge and skill in human relations, which assist individuals, alone or in groups, to obtain social and personal satisfaction and independence"  - W. Friedlander (1995)   
       
         "Social work is the art of bringing various resources to bear on the individual, group and community need by the application method of helping people to help themselves"   - H.H. Stroup (1960)

समाजशास्त्रज्ञ विट्मर के अनुसार:-
     समाज कार्य का प्रमुख कार्य व्यक्तियों की उन समस्याओं को दूर करने में सहायता करना है, जो वे एक संगठित समूह की सेवाओं का प्रयोग करने में या एक संगठित समूह के सदस्य के रूप में अपने कार्य सम्पादन में अनुभव करते हैं।
 
समाजशास्त्रज्ञ पिंक के अनुसार:-
      समाजकार्य सेवाओं का एक ऐसा विधान है, जो व्यक्तियों को अकेले या समूहों में ऐसी वर्तमान या भविष्य में आनेवाली सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक अड़चनों से निपटने में सहायता देता है, जो उन्हें समाज में पूरे या प्रभावशाली रूप से भाग लेने से रोकती है।

सोशलवर्क संकल्पना विश्लेषण

Social work concept (MSW):-

       सोशलवर्क या समाजकार्य यह वह क्षेत्र है, जहां व्यक्ति, समूह या समुदाय के लिए कार्य किया जाता है। समाजकार्य और समाजसेवा दोनों संज्ञा में अंतर है। समाजसेवा में वोलिंटीयर (स्वयंसेवक ) के तौर पर कार्य किया जाता है, वहीं समाजकार्य Master of Social Worker  एक व्यावसायिक प्रशिक्षित समाजकार्य की भूमिका निभाता है। समाजसेवा एच्छिक होती है, वहीं समाजकार्य MSW कार्यकर्ता सुनियोजित कार्य निभाता है। समाजसेवा में लाभार्थी को  एच्छिक सेवा दी जाती है वहीं, MSW समाज कार्यकर्ता MSW Tecniqs की सहायता से लाभार्थी की समस्याओं को चयन कर, समस्यानुरूप उसे समाधान दिलाने में guide करता है।
        MSW कार्यकर्ता समाजकार्य के सायंटिफीक तंत्र, सिद्धांत, टूल, मोडल ईत्यादी के सहायता से समाजकार्य करता है। समाजकार्य के अन्तर्गत छः प्रणालियों के माध्यम से लोगों की सहायता की जाती है। इसमें (1) सामाजिक-वैयक्तिक कार्य, (2)समूह समाज कार्य, (3)सामुदायिक संगठन, (4)समाज कल्याण प्रशासन, (5) समाज शोध, (6) सामाजिक क्रिया इन का समावेश होता है। 
        समाज कार्य मुख्यतः एक व्यवस्थित और क्रमबध्द ज्ञानपर आधारित है। ईसमे विशेष प्रणालियां, प्रविधियां तथा तंत्र (technics) होती है। सरकार द्वारा भी समाजकार्य एक व्यवसाय के रूप में अनुमोदित है। जिसकी अपनी एक आचार संहिता है। उसका पालन करना सभी कार्यकर्ताओं के लिए आवश्यक माना जाता है। 
       समाजकार्य के संगठन मुख्य रूप से गैर-सरकारी संगठन के रूप में संचालित होते हैं। एसे संगठन का स्वरूप बड़ा और वित्तिय व्यापक स्त्रोत होता है । सरकार भी जिसे जनहित में वित्तीय सहायता प्रदान करती है। Government की कई  योजना,  नियोजन , धोरण आदि  कार्यान्वित करने मे  ये Social worker अहम भूमिका निभाते है ! बालक ,युवा , वृद्ध, विधवा , असहाय , निराधार, असक्षम , दिव्यंग एसे समाज के दुर्बल घटक को मुख्य प्रवाह मे जोड़कर सक्षम बनाने के लिए सरकारे भिन्न भिन्न योजना , कार्यक्रम बनाती है उनका लाभ दिलाने मे  Social  worker  अपनी जिम्मेदारी  निभाते है ! 
Social work से संबंधित और भी Free Study Material के लिए दोस्तों http://www.ignouhelp.in/ignou-study-material/ इस link  पर क्लिक करें... धन्यवाद!

No comments:

Post a Comment

Dear readers,you can write here your valuable comments, share your ideas, suggestions, Thanks.

Post Top Ad

Your Ad Spot